बुलंदशहर, मई 14 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मूड़ाखेड़ा गंग नहर में नहाने के दौरान डूबे युवक का अभी सुराग नहीं लग सका है। गोताखोरों की टीम युवक की तलाश कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने नहर में पानी का बहाव रोकते हुए कम करने की मांग को लेकर मूंडाखेड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया। नायब तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी ने समझाने के बाद शांत कराया। क्षेत्र के गांव तोतागढ़ी नगला कोठी निवासी 23 वर्षीय विकास सैनी मंगलवार दोपहर को परिवार के सदस्यों के साथ मूंडाखेड़ा गांव के निकट स्थित अपर गंग नहर में नहाने के लिए गया था। जहां पर वह डूब गया था। वहीं उसके साथ नहा रहे तीन लोगों को बचा लिया गया। स्थानीय गोताखोर डूबे युवक की तलाश में जुटे हुए थे। बुधवार की सुबह को अनूपशहर से पीएसी की टीम ने नहर में युवक की तलाश की। दोपहर को गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम भी मौके प...