गोपालगंज, जुलाई 7 -- - एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चला कर शव को किया बरामद - मुहर्रम के जुलूस से लौटते वक्त तीन दोस्तों के साथ नहर में लगा दी थी छलांग उचकागांव, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के समीप रविवार को सारण नहर में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव देर शाम बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा शव बरामद किया। शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक चकयोगा गांव निवासी कमरुद्दीन उर्फ गुड्डू राय के 19 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ जावेद था। जानकारी के अनुसार, गोलू रविवार को मुर्हरम के जुलूस में शामिल होने गया था। जुलूस से लौटते समय वह अपने तीन दोस्तों के साथ मकसूदपुर स्थित सारण नहर पुल पर पहुंचा और छलांग लगा दी। तीनों दोस्त नहर ...