एटा, सितम्बर 30 -- नहर में डूबे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। गोताखोर लगातार युवक को तलाश कर रहे है। रुपये के लेन-देने का विवाद सामने आ रहा है। हालांकि मामले में पुलिस ने कोई भी तहरीर मिलने से इंकार किया है। शहर के माल गोदाम रोड निवासी साहिल कश्यप (24) पुत्र जगदीश कश्यप रेलवे रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। बताया जा रहा है कि सेल्समैन का भी काम करता था। सोमवार शाम को वह घर पहुंचा और परेशान होकर घरवालों से मरने की बात करने लगा। बिना बताए घर से निकल आया था। युवक को परेशान देख घरवालों ने युवक का पीछा किया था। देर शाम करीब साढ़े चार बजे युवक नहर के पास पहुंच गया और नहर में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। युवक की तलाश शुरू करा दी थी। नहर में कूदने से पहले युवक ने वीडियो बनाई थी। वीडियो में सोन...