बिजनौर, जून 12 -- दोस्तों के साथ दिल्ली से गाजियाबाद आए नहर में नहा रहे एक युवक की डूबकर चार दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी। गोताखोरों ने चार दिन बाद उसके शव को बरामद किया। शव गुरुवार को नगीना पहुंचने पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला पटेरी निवासी हबीब अहमद का पुत्र मोहम्मद आदिल 28 वर्ष दिल्ली में रहकर प्लंबर का कार्य करता था। बीते चार दिन पूर्व आदिल अपने 14 दोस्तों के साथ गाजियाबाद की एक नहर पर नहाने के लिए आ गए। तेज गर्मी के चलते सभी दोस्त नहर में नहा रहे थे। अचानक आदिल नहर में बह रहे पानी से बहने लगा। जिसको दोस्तों द्वारा बचाने की कोशिश की गई। लेकिन उसे बचा न सके और वह डूब गया। उसके डूबने की खबर नगीना पहुंचने पर परिजन भी गाजियाबाद पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आदिल को तीन दिन तक तलाश किया, तब जाकर उसका शव मिलने पर उसके...