सासाराम, जून 17 -- डेहरी, एक संवाददाता। डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू गंगौली के समीप दो दिन पूर्व नहर में डूबे ढाई वर्षीय बच्चे का शव भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के इमादपुर गसंव के नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। इकलौते पुत्र का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि डालमियानगर क्षेत्र के न्यू गंगौली नहर किनारे रहने वाले विकास चंद्रवंशी का ढाई वर्षीय पुत्र रविवार को पड़ोस के बच्चे के साथ नहर किनारे गया था। जहां नहर में जाने के बाद वह डूब गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी जानकारी डालमियानगर थाना की पुलिस को दी। लेकिन, परिजनों का आरोप है कि उनके पास पैसा व पैरवी नहीं होने के कारण 18 घंटे तक पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। ना हीं तत्काल नहर बंद कराया गया और ना ही...