औरंगाबाद, अगस्त 19 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के खैरा राजपुर गांव के समीप उत्तर कोयल नहर में शनिवार को डूबे 21 वर्षीय प्रिंस विश्वकर्मा का शव 72 घंटे बीत जाने के बावजूद बरामद नहीं हो सका है। इस घटना से परिजन सदमे में हैं और उनकी चिंता बढ़ती जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा नहर में लगातार शव की खोज की जा रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा के दो पुत्र, प्रिंस विश्वकर्मा (21 वर्ष) और पीयूष विश्वकर्मा (16 वर्ष), शनिवार को नहर में डूब गए थे। बताया जाता है कि दोनों अपने भाई रिंशु विश्वकर्मा को बचाने के प्रयास में नहर में कूद गए थे। रिंशु वह तो उन्होंने बचा लिया पर दोनों भाई पानी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों की मदद से रविवार को पीयूष का शव ...