लखीमपुरखीरी, अप्रैल 29 -- ढखेरवा। पढुआ थाना क्षेत्र में शारदा नहर में डूबी विवाहिता का शव चार दिन बाद खीरी थाना इलाके में नहर से बरामद कर लिया गया। घटना वाले दिन से ही परिजन लगातार शव की तलाश कर थे। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। बैरिया गांव निवासी जैय्याद हुसैन की पुत्री शहर बानों की ससुराल गांव में ही थी। बीती 25 अप्रैल को शहर बानों शारदा नहर में कूद गई थी। आरोप है कि ससुराल वाले विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित करते थे जिसके चलते वह नहर में कूद गई। पुलिस ने पहले घटना को संदिग्ध माना लेकिन बाद में गुमसुदगी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ही परिजन नहर में महिला की तलाश कर रहे थे। सोमवार को खीरी थाना क्षेत्र में पुल नंबर 26 के पास शारदा नहर में शव उतराता देखा गया। शव को बाहर निकलवाया गया और शिना...