सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बढ़नीचाफा नगर पंचायत के हाड़ाडीह में एक महिला ने अपने दो बच्चियों संग शुक्रवार को नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लोगों ने महिला व एक बच्ची को बचा लिया पर एक बच्ची तेज बहाव में बह गई। पुलिस एसडीआरएफ की सहायता से उसकी तलाश कर रही है पर अब तक पता नहीं चल सका है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 बलराम नगर हाड़ाडीह निवासी बजरंगी सैनी परिवार के भरण पोषण के लिए मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। घर पर उसकी मां सितारा देवी, पत्नी पूनम (30) दो छोटी बच्चियां हिमांशी व दिवांशी रह रही थी। शुक्रवार को पूनम अपने दोनों बेटियों के साथ पुल से नहर में छलांग लगा दी थी, ग्रामीणों के प्रयास से पूनम व छोटी बेटी दिवांशी बाहर निकाल लिया गया था। जबकि हिमांशी (5) का पता नहीं चल सका था। नहर...