चंदौली, मई 27 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवां गांव के समीप नरायनपुर पंप कैनाल से निकली बउ़ी गंगा नहर में नहाते समय सोमवार की दोपहर डूबी दोनों बहनों का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर मंगलवार की भोर में करीब तीन बजे मिला। दोनों शवों को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। अलीनगर वार्ड नंबर तीन निवासी पन्ना बनवासी की पुत्री 20 वर्षीया अनीता और नौ वर्षीया संगीता सहित परिवार की आधा दर्जन लड़कियां महेवा के पास बड़ी नहर में नहाने के लिए सोमवार की दोपहर गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहाते समय संगीता का पैर फिसल गया था। इससे वह गहरे पानी में डूबने लगी थी। जिसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन अनीता भी पानी में चली गई थी। इस दौरान वह भी डूबने लगी। नहर में अत्यधिक पानी...