भभुआ, जून 30 -- सुबह में टहलने के बाद नहर किनारे से लौटने के दौर फिसला पैर काफी मशक्कत करके ग्रामीणों ने एक घंटे बाद निकाला वृद्ध का शव (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के पास नहर में डूबने से सोमवार को एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक 70 वर्षीय रामकेवल प्रजापति चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के निवासी थे। थाने की पुलिस ने उनके शव को अपने कब्जा में लेकर पंचनामा किया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उनके शव को परिजनों के हाथों सौंप दिया। चैनपुर पूर्व जिला परिषद सदस्य आलोक रावत ने बताया कि रामकेवल सोमवार की सुबह में घर से बाहर टहलने के लिए निकले हुए थे। वह नहर के पानी से हाथ-पैर धो रहे थे। इसी दौरान वह नहर में गिर पड़े। गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। एक घंटा बाद जब इस घटना ...