मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन स्थित बम नहर में रविवार की दोपहर को नहाने के दौरान प्रतिभावान रग्बी खिलाड़ी की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्तों की जान मुश्किल से बचाई गई। ऋषभ कुमार (25) तुर्की के ही गणेश राय का पुत्र था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। बताया गया कि ऋषभ अपने दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण तीनों डूबने लगे तो शोर मचाना शुरू किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत नहर में कूद कर दो लड़कों को तो सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन ऋषभ डूब गया। काफी देर तक खोजबीन के बाद उसका शव नहर से बाहर निकाला गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची तुर्की थाने की पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों ने बताया ...