सासाराम, जून 17 -- करगहर, एक संवाददाता। बड़हरी थाना क्षेत्र के बलिगांवां नहर छलका के समीप मंगलवार को पुल पार करने के दौरान एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि बडहरी निवासी शिवपूजन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र सुदामा सिंह बाइक से तेंदुआ गांव की ओर जा रहा था। इस बीच बलिगांवां नहर छलका पार करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नहर के गहरे पानी में गिर गई। तैरना नहीं आने की वजह से युवक की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पानी में उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने युवक को बाहर निकला और तत्काल निजी अस्पताल में ले गए। जहां जांचोंपरान्त चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है।

हिंद...