विकासनगर, मई 11 -- पछुवादून, जौनसार बावर में रविवार को नदी में डूबने एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने दो शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जबकि एक व्यक्ति की तलाश के लिए टोंस नदी में रेस्क्यू अभियान जारी है। रविवार दोपहर दो बजे एसडीआरएफ को सूचना मिली कि विकासनगर के आदूवाला में आसन नदी में एक शव बहता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना पर डाकपत्थर पोस्ट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान, पुलिस और स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ के उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि टीम ने आसन नदी से पुरुष का शव बरामद किया गया। इसके बाद डाकपत्थर पुलिस को सूचना मिली कि शक्ति नहर में एक महिला डूब गई है। पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने शक्ति नहर से भी अज्ञात महिला का शव बरामद किया। दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखने के साथ...