गोंडा, जुलाई 8 -- करनैलगंज (गोंडा), संवाददाता। तहसील इलाके के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरांव गांव में सोमवार की शाम एक बच्ची नहर में डूब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में व परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, बच्ची गांव के अन्य बच्चों के साथ घर के पास स्थित नहर के किनारे खेल रही थी। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ ही दूरी पर नहर के किनारे बच्ची का शव मिला, जिसे देख गांव में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान रमेश मिश्रा ने बताया कि गांव के पास की नहर में हाल ही में पानी छोड़ा गया था और अक्सर बच्चे वहां खेलने जाते हैं। बच्ची के पिता परमात्मा शुक्ला की दो बेटियां थीं महिमा 5 और नैना 2, जिसमे महिमा की मौत से मां शिखा का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने जानका...