औरंगाबाद, जुलाई 3 -- बारुण प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा गांव में बुधवार की शाम नहर में डूबने से एक ही परिवार के दो किशोरों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान शेखपुरा निवासी बृजमोहन सिंह के पुत्र 14 वर्षीय रॉकी कुमार और मुन्ना सिंह के 10 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार के रूप में हुई। दोनों बच्चे साइकिल से सामान खरीदने मेह पुल जाने के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने दोनों की खोज बीन शुरू की। नहर किनारे साइकिल पर आलू, चीनी और जामुन मिले। पास में बच्चों की चप्पलें भी थीं। परिजनों को शक हुआ कि जामुन खाने के बाद हाथ धोने के लिए इंद्रपुरी पटना कैनाल में बच्चे उतरे और डूब गए। गहरे पानी के कारण शवों का तुरंत पता नहीं चला। सूचना मिलने पर नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष राकेश कुमार और बारुण सीओ मंजेश कुमार मौके पर प...