औरंगाबाद, जुलाई 7 -- बारुण थाना क्षेत्र के एनीकट के पास नहर में डूबने से 18 वर्षीय किशोर सरोज कुमार की मौत हो गई। वह सिरिस भोपतपुर गांव निवासी बिहारी भुईयां का पुत्र था। मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार ने बताया कि सरोज रविवार को अपने चार-पांच दोस्तों के साथ ऑटो से तुतला भवानी घूमने गया था। लौटते समय रास्ते में कीचड़ के कारण उसके शरीर पर गोबर लग गया। उसे साफ करने के लिए वह एनीकट पावर ग्रिड के पास नहर में उतरा। अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसकी सूचना बारुण पुलिस को दी गई। सोमवार की सुबह काजीचक के पास कुछ लोगों ने नहर में एक शव तैरते देखा और परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने शव की पहचान सरोज के रूप में की और उसे घर लाया। बारुण पुलिस ने मौके ...