सहारनपुर, मई 26 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हलालपुर स्थित पूर्वी यमुनानहर में डूबने से किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नहर में कूदकर बाहर निकालकर जान बचा ली। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के कंबोह का पुल निवासी इब्राहिम (16) और उसका दोस्त इस्माइल (17) शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हलालपुर में स्थित पूर्वी यमुनानहर में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों नहर में डूब गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों ने बचाव के लिए आवाज देते रहे, लेकिन किसी ने दोनों को नहर से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं दिखाई। उसी समय डायल-112 पर तैनात हेड कांस्टेबल कमल सिंह, कांस्टेबल पुनीत यादव और चालक जसवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने...