चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चक्रधरपुर। इंदकाटा के किसानों ने नहर में छोड़े गए पानी को बंद करने के लिए सोमवार को कृषि विभाग तथा जल संसाधन विभाग को मांगपत्र सौंपा है। किसानों ने कहा है कि नहर में पानी छोड़े जाने के कारण आसपास के धान की खेतों में लबालब पानी भरने लगा है। इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। अगर इसी तरह नहर में दो-चार दिन पानी भरा रहा तो किसानों को भारी मात्रा में नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की जांच करते हुए यथाशीघ्र नहर को बंद करने की कार्रवाई की जाए। मौके पर ग्रामीण किसान विजय लामाय, वार्ड सदस्य जमुना लमाय, पुनामनी बोदरा, रामधन लामाय, सीते लामाय, प्रकाश बोदरा, सरस्वती बोदरा, सुनिया लामाय, राई बोदरा, सरस्वती बोदरा, शिवनाथ लामाय, कैरी सामड, निशा सामड समेत 33 किसानों ने मांगपत्र में हस्ताक्षर ...