गंगापार, जनवरी 12 -- पंप नहर के इंजीनियरों के निर्देश पर नहर में पानी छोड़ दिया गया। पानी छोड़े जाने पर किसानों ने खुशी जाते हुए हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया। बता दें पकरी सेवार नहर का संचालन ठप कर विभागीय इंजीनियर लोहे की पाइप की मरम्मत करवा रहे थे, नहर का संचालन ठप होने से किसानों के खेत में गेंहू सहित अन्य फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई थी। नहर का संचालन ठप होने का समाचार आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित कर रखा था, समाचार प्रकाशन के एक दिन बाद नहर में पानी छोड़ दिया गया। नहर की मरम्मत व पंप मशीन बदलने के नाम पर शासन से रुपये मिले हैं। मार्च माह के भीतर विभागीय इंजीनियर मिले धन को मरम्मत सहित अन्य कार्यो में खपाने में जुटे हुए हैं। किसानों ने बताया कि इंजीनियरों की लापरवाही से धान की खेती चौपट हो गई थी, नहर के संचालन क...