बहराइच, जुलाई 4 -- शिवपुर, संवाददाता। इमामगंज बरदहा गांव के बीच सरयू नहर में गुरुवार शाम एक अधेड़ ने छलांग लगा दी। उसे कूदते देख लोग शोर मचाते हुए दौड़े। तब तक अधेड़ डूबकर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तैराकों को नहर में उतारा। दूसरे दिन दोपहर बाद शव बरामद हो गया। शव की पहचान होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खैरीघाट थाने के इमामगंज बाजार के पूर्व बरदहा के मध्य गुरुवार शाम चरवाहे मवेशियों को चरा कर गांव आ रहे थे। इसी दौरान लोगों ने नहर में एक अधेड़ को छलांग लगाते देखा। चरवाहे शोर मचाते हुए दौड़े। तब तक अधेड़ बहता हुआ डूब कर लापता हो गया। लोगों की नहर तट पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस व राजस्व महकमे को दी गई। थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा पुलिस बल के ...