उरई, अप्रैल 24 -- कोटरा। थाना क्षेत्र के ग्राम खदानी के बाहर मंगलवार रात बाइक सवार दो दोस्त नहर में जा गिरे, जिसमें एक दोस्त की मौत हो गई जबकि दूसरा सही सलामत रहा। बाइक सवार दोस्त अपनी बहन के घर जा रहे थे। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा निवासी 22 वर्षीय अमित अपने दोस्त नीलेश के साथ ग्राम सिकरी व्यास किसी काम से गया था। मंगलवार की रात 11 बजे के लगभग अमित ग्राम खदानी अपनी बहन के यहां जा रहा था। इसी दौरान दोनों नहर पुलिया में गिरकर घायल हो गए। उनकी चीख पुकार सुन वहां से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना कोटरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहां पर डाक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया। अमित बाहर रहकर किसी कंपनी में काम करता था। उसके पिता जगत सिंह गांव में रहकर मजदूरी करत...