बाराबंकी, जनवरी 30 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शारदा नहर में पैर फिसलने से गिरी किशोरी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। कोतवाली क्षेत्र के भगौली गांव निवासी बृजेश कुमार की दो पुत्री लक्ष्मी उर्फ जूली (16) व उसकी बहन पारुल (7) बीते सोमवार शाम पांच बजे शारदा नहर के किनारे शौच के लिए गई थी। इसी दौरान पानी लेते समय पैर फिसलने से लक्ष्मी उर्फ जूली शारदा नहर में डूब गईं थीं। मंगलवार के बाद बुधवार को भी पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम ने कई किलोमीटर दूर तक किशोरी की तलाश की। लेकिन देर शाम तक किशोरी का कोई पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...