गाज़ियाबाद, अप्रैल 15 -- लोनी। लोनी थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह संतुलन बिगड़ने से ट्रक नहर में गिर गया। चालक ने कूदकर जान बचाई, जबकि परिचालक को दो घंटे के बाद निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार, परिचालक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में कोई तहरीर नहीं आई हैं। हरियाणा के भिवानी निवासी मनजीत ट्रक चलाते हैं। चचेरा भाई अमित परिचालक है। मंगलवार सुबह वह भिवानी से ट्रक में लकड़ी का बुरादा लेकर शकलपुरा गांव के पास ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। शकलपुरा गांव के पास केआर इंटर कॉलेज के सामने पुलिया पर संतुलन बिगड़ने से ट्रक नहर में गिर गया। मनजीत तो बाहर कूद गए, लेकिन अमित के दोनों पैर केबिन के गेट और सीट के बीच फंस गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद आसपास के लोग और पुलिस पहुंची। पुलिस के अनुसार, काफी प्रयास के बाद भी परिचा...