आजमगढ़, जनवरी 6 -- अहरौला। क्षेत्र के पकड़ी गांव में मंगलवार की रात करीब आठ बजे नहर में गिरने से साइकिल सवार की मौत हो गयी। 35 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ बुना गिरि घर से बाजार गए थे। रात करीब आठ बजे साइकिल से घर लौट रहे थे। गांव के पास ही अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए। गांव के लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे। नहर से उन्हें निकाल कर अहरौला सीएचसी ले गए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वे तीन भाई में बड़े थे। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...