बांका, दिसम्बर 29 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नहर में बाइक सहित गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अमरपुर के ही मोगलानीचक का रहने वला गुणसागर तांती(40) बताया गया है। घटना शनिवार की रात की बताई गई है। जबकि मृतक का शव रविवार की सुबह बरामद किया गया। अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नहर किनारे पानी में रविवार की सुबह एक युवक को मृत अवस्था में देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा यह खबर तुरंत आसपास के गांवों में फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह में दौड़ की प्रैक्टिस करने वाले युवा जब उस रास्ते से गुजरे तो युवक का शव देखा। यह खबर मिलते ही, बैदाचक, तारडीह, लक्ष्मीपुर, फरीदपुर समेत अन्य गांवों के लोग वहां पहुंच गए तथा शव के पहचान का प्रयास करने लगे। लेकिन मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी। वहां एक बाइक ...