चंदौली, जून 29 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया-चंदौली मार्ग पर बाइक सवार मजदूर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नगर के वार्ड नंबर चार कबीर नगर में स्थित लेफ्ट कर्मनाशा नहर में बने पुराने पुल के पास शनिवार की शाम को हुई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल 45 वर्षीय गुड्डू को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर बीएचयू जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। नगर के पुरानी चकिया आंबेडकर नगर वार्ड निवासी रामबरत का पुत्र गुड्डू मजदूरी करता था। गुड्डू की पत्नी रेशमा पचवनिया गांव में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त है। शनिवार की सायं गुड्डू बाइक से रोस्टर में लगाए गए गांव डूही स...