कौशाम्बी, अगस्त 17 -- बोलेरो शनिवार की रात बेकाबू होकर नहर में चली गई। गनीमत रही कि सभी आठ सवारियां बाल-बाल बच गईं। राजस्थान के बूंदी जनपद के रहने वाले बोलेरो चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह राजस्थान से दो परिवार के आठ लोगों को लेकर बिहार गया था। शनिवार की रात लौटते वक्त कौशाम्बी थाना क्षेत्र के डकशरीरा गांव के पास अचानक उसे नींद आ गई। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में चली गई। गनीमत ये रही कि उस वक्त एयरबैग खुल गया, जिससे बोलेरो में सवार सभी आठ लोग बाल-बाल बच गए। बोलेरो में दो पुरूष, दो महिला व चार बच्चे सवार थे। वहीं, सीट बेल्ट लगाने की वजह से उसी में फंसे होने के चलते चालक घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आननफानन घायलों को वाहन समेत बाहर निकलवाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के...