सुल्तानपुर, फरवरी 15 -- गोसाईंगंज, संवाददाता: गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 16 नहर में भरथीपुर के पास शनिवार सुबह एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को कपड़े के सहारे पत्थर से बांधा गया था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे शारदा सहायक खंड 16 नहर में लोगों को पानी में एक शव तैरता हुआ नजर आया। घटना की जानकारी मिलते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कटका में लगे जाम के कारण द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज द्रिवेश द्विवेदी और उपनिरीक्षक एनामुल हक कई घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। जब पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला तो वहां मौजूद लोग दंग रह गए। शव को कपड़े के सहारे एक भारी पत्थर से...