मधुबनी, जुलाई 20 -- झंझारपुर। भैरव स्थान पुलिस के गश्ती दल ने फिल्मी अंदाज में शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कार से जा रहे शराब धंधेबाज पुलिस को देखकर एनएच 27 पर नमस्ते होटल समीप कार को छोड़कर नहर में छलांग लगा दिया। पीछे आ रही गशती दल के दो सिपाही भी नहर में कूदे और शराब धंधेबाज को अंतत: दबोच लिया। कार में अंग्रेजी शराब बोतले लदी हुई थी, जो माप में 131.250 लीटर हुई। इसी आपाधापी के बीच एक और बैगनार कार पुलिस को देख एनएच पर ही पिछले विदेश्वर कट से हैठीवाली रोड में भागने लगा। पुलिस को देख दो धंधेबाज कार छोड़ भागने लगा। उसे भी पकड़ा गया। कार से शराब जब्त हुई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि दो वैगनार कार के अलावा 360 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब और तीन शराब धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुअनि राजेश कुमार के ...