कुशीनगर, अगस्त 25 -- नेबुआ नौरंगिया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलुअही गांव निवासी रामाशीष तिवारी ने रविवार की रात पारिवारिक कलह से परेशान होकर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। रामाशीष तिवारी बाइक से रात सात बजे ढोलहा रेगुलेटर के पास पहुंचे और बाइक नहर पर खड़ी करके पानी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। रामाशीष तिवारी की इलाज के बाद हालत स्वस्थ है। पुलिस घटना की जानकारी परिजनों को देकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...