लखनऊ, मई 18 -- इन्दिरा डैम से नहर में छलांग लगाने वाले अधिवक्ता का शव रविवार को गोसाईंगंज सिठौली गांव के पास उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और शव को निकाला। इस बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी सिठौली गांव पहुंचे। परिवार के सदस्यों से बात करते हुए ढांढ़स बंधाया। मूलत मऊ निवासी अनुपम तिवारी (37) शुक्रवार रात इन्दिराडैम के पास से नहर में कूदे थे। उन्हें बचाने के प्रयास में फुफेरा भाई शिवम उपाध्याय भी नहर में कूदा था। शनिवार दोपहर शिवम का शव मिला था। वहीं, अधिवक्ता की तलाश में एसडीआरएफ टीम लगी थी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि रविवार सुबह गोसाईंगंज सिठौली गांव में एक शव उतराने की सूचना मिली थी। जिसकी पहचान नहर में कूदे अधिवक्ता अनुपम तिवारी के तौर पर हुई। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को नहर से निकाल क...