सीतापुर, दिसम्बर 30 -- पैंतेपुर, संवाददाता। पैतेपुर स्थित शारदा सहायक नहर में कूदी सीबा (22) का मंगलवार को दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चला। पानी ठंडा होने के कारण गोताखोर बहुत अधिक देर तक खोज नहीं सके। बुधवार को एसडीआरएफ टीम सर्च अभियान चलाएगी। महमूदाबाद के केसरवारा निवासी सीबा की शादी तीन वर्ष पहले बाराबंकी के घुंघटेर निवासी आरिफ के साथ हुई थी। आरिफ के मुताबिक वह उसका दोस्त अनुपम और सीबा के साथ केसरवारा जा रहे थे। वह महमूदाबाद के पैतेपुर स्थित शारदा सहायक नहर के पास पहुंचे ही थे तभी पत्नी सीबा ने कहा कि उसकी चप्पल गिर गई है। चप्पल लेने के लिए अनुपम ने बाइक रोक दी थी। चप्पल पहनने के बाद वह शौच के लिए जाने की बात कहकर नहर की तरफ चली गई थी। नहर के पास पहुंचते ही सीबा ने छलांग लगा दी थी। महमूदाबाद इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि मंगलवार को गो...