लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- पढुआ थाना इलाके के ढखेरवा नहर पुल से छलांग लगाने वाली दोनों किशोरियों के शव बरामद हो गए हैं। एक का शव रविवार को मिला था, सोमवार को नहर से दूसरा शव भी बरामद कर लिया गया। दोनों शव घटना स्थल से करीब चार किलोमीटर दूर लौखनिया गांव के पास नहर से निकाले गए। पांच दिन से लगातार नहर में डूबी किशोरियों के शवों की तलाश की जा रही थी। गुरुवार को पढुआ के चंदैयापुर और सिंगाही के बथुआ टांडा निवासी आपस में रिस्तेदार दो बहनें ढखेरवा पुल से एक साथ शारदा नहर में कूद गईं थी। नहर में डूबने के बाद से शवों की तलाश में गोताखोर और फ्लड पीएसी लगाई गई थी। कई दिन की तलाश के बाद रविवार को चंदैय्यापुर निवासी किशोरी का शव बरामद किया गया जबकि सोमवार को बथुआ टाण्डा निवासी किशोरी का शव भी बरामद कर लिया गया। किशोरियों ने नहर में कूदकर आत्महत्या क्य...