अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गोलपुर गांव से तीन दिन पूर्व लापता युवक का शव शारदा सहायक नहर में बुधवार की सुबह उतराता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गोलपुर गांव निवासी वंशीलाल राजभर (45) बीते तीन अगस्त से घर से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन व तलाश किया मगर वंशीलाल का कहीं पता नहीं चला। थक हारकर वंशीलाल की पत्नी ने कोतवाली जलालपुर में गुमशुदगी की तहरीर देकर पति को तलाशने की गुहार लगाई थी। इस बीच लापता वंशी लाल राजभर का शव बुधवार की सुबह छह बजे रुकुनपुर कासिमपुर के पास शारदा सहायक नहर में उतराता हुआ मिला। मृतक वंशीलाल के भतीजे सोनू ने शव की पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंच...