हरदोई, जुलाई 25 -- बावन। बावन के पास से निकली शारदा नहर में हुसैनपुर सहोरा पुल के पास शुक्रवार की दोपहर को कुछ लोगों ने एक शव को पानी में उतराते हुए देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देखने से शव कई दिनों पुराना लग रहा है। शुक्रवार की दोपहर हुसैनपुर सहोरा पुल के पास बावन नहर में एक शव उतराता हुआ देखा गया। इसकी जानकारी होते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और भीड़ लग गयी। इसके बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची बावन पुलिस चौकी की पुलिस ने शव पुल के पास बाहर निकलवा लिया। और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। थानाध्यक्ष लोनार विवेक वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...