लखीमपुरखीरी, अप्रैल 11 -- पढुआ थाना इलाके में शुक्रवार को नहर में एक शव उतराता हुआ देखा गया। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुक्रवार सुबह गजियापुर के पास शारदा नहर में लोगों ने एक शव उतराता हुआ देखा। नहर में शव देखे जाने की बात तुरंत इलाके में फैल गई। कुछ देर बाद एसओ पुष्पराज कुशवाहा, ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव, एसआई अभिषेक सिंह आदि फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की हालत देख कर पता चल रहा था कि कई दिन पहले ये नहर में डूबा है। मृतक ने ऊपरी हिस्से पर बनियान और टीशर्ट, नीचे के हिस्से में केवल अंडर वियर पहन रखी थी। शव से निकल रही बदबू दूर तक फैल रही थी। पुलिस ने इलाकाई लोगों से शव...