सीवान, नवम्बर 24 -- बड़हरिया। प्रखंड के भलूआ नहर पुल से होकर नवलपुर नहर पुल से होते हुए तेतहली पुल और कुड़ियापुर गांव को जोड़ने वाली नहर मार्ग गढ़े में तब्दील हो चुका है। तीन चार दशक पहले जल संसाधन विभाग के द्वारा उक्त मार्ग पर आने जाने के सहूलियत के लिए ईटकरण का निर्माण किया गया था। लेकिन देखरेख के अभाव में ईट जगह जगह टूटकर गढ़े में तब्दील हो चुके है। इसके अलावा आने जाने में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों का कहना है कि तरवारा से लेकर नहर मार्ग भलूआ तक पिच करण के दिया गया है जिससे तरवारा से होकर पटना छपरा सहित अन्य जगह जाने में सहूलियत होती है। अगर भलूआ से लेकर कुड़ियापुर तक अगर पक्की करण हो जाय तो जाम से निजात मिलेगा ही जबकि पटना, सिवान, छपरा, मोतिहारी, गोपालगंज सहित अन्य जिला को आसानी से जुड़ जाएगा। हालाकि नहर मार्ग का पिच करण करने से बरौ...