हापुड़, दिसम्बर 28 -- सिंभावली। गांव बक्सर स्थित मध्य गंग पटरी पर गन्ने से भरा ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राला अचानक पलट गया। इस दौरान वहां से गुजर रही कार के ऊपर गन्ने की पुली गिरने से कार सवार चार लोगों की जान बच गई। पीड़ित कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बा स्थित रेलवे रोड निवासी पवन ने थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि वह शुक्रवार को दोस्त सौरभ व हरोड़ा गांव के मोहन, कृष्णा उर्फ लल्ला कार में सवार होकर बुलंदशहर अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। बक्सर नहर पटरी पर रेग्युलेटर से आगे सामने से आ रहे ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉले का चालक नियंत्रण खो बैठा। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉला पलटने से कार पुलियों ने नीचे दब गई। इससे कार सवार युवकों में चीख-पुकार मच गई। यह देख मौके पर अफरा तफरी की स्...