भभुआ, नवम्बर 16 -- बोले भभुआ, नहर मार्ग नहीं बनने से उत्तरी क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हल्की बारिश के बाद भी थम जाता है नहर मार्ग का आवागमन रास्ता बदलने के फैसले ने रोक दी मार्ग के विकास की रफ्तार भभुआ, नगर संवाददाता। भभुआ प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र को शहर से सीधा जोड़ने वाला नहर मार्ग आज भी अधूरा पड़ा है। पक्की सड़क नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को हर रोज कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी और सूखे मौसम में लोग किसी तरह इसी कच्चे नहर मार्ग से पैदल, बाइक या अन्य साधनों से भभुआ शहर तक पहुंच जाते हैं, लेकिन बारिश का मामूली भी असर इस राह को दलदल में बदल देता है। हल्की फुहारें भी जैसे ही पड़ती हैं, पूरा रास्ता कीचड़ से पट जाता है और लोगों का शहर से संपर्क लगभग टूट जाता है। बेरोक आवागमन के लिए उत्तरी क्षेत्र के ग्रामीणों को मजब...