गोपालगंज, नवम्बर 21 -- मांझागढ़, एक संवाददाता। बाजार के नहर पुल पर प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम से स्थानीय वाशिंदे परेशान हैं। सुबह और शाम के समय स्थिति और तब गंभीर हो जाती है, जब स्कूली बच्चों, कार्यालय जाने वालों तथा बाजार आने-जाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। विशेषकर स्कूली बच्चे, पुलिस वाहन और एम्बुलेंस इस जाम से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। पुल का रास्ता पहले से ही वन-वे है। वहीं पुल के दोनों तरफ अवैध पार्किंग और सड़क किनारे लगने वाली ठेलों की वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित रहती है। कई बार जाम की स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि वाहन घंटों तक एक ही जगह पर फंसे रहते हैं। इससे स्कूल बसें, ऑटो और अभिभावकों के वाहन समय पर नहीं निकल पाते, जिसके कारण बच्चे अक्सर देरी से स्कूल पहुंचते हैं।अभिभावकों का कहना है कि जाम के बीच छोटे बच्चों ...