लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- पिपरझला। कस्ता सीतापुर रोड से पचदेवरा जाने वाली नहर पुलिया में एक अधेड़ का शव फंसा पाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव कई दिन पुराना लग रहा है। मितौली थाना क्षेत्र में कस्ता सीतापुर मार्ग से पचदेवरा जाने वाले रास्ते की नहर पुलिया में गुरुवार सुबह एक शव फंसा देखा गया। सूचना पर मितौली थाना प्रभारी राजू राव भी पिपरझला पिकेट प्रभारी एसआई मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नहर में शव पड़े होने की खबर फैलते ही मौके पर काफी लोग जमा हो गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया। शव कई दिन पुराना लग रहा है। उससे दुर्गंध आ रही है। चेहरा भी स्पष्ट नहीं है। शरीर पर पैंट शर्ट व फुल स्वेटर के साथ पैरों में मौजे भी है। मौके पर मौजूद लोगों से पुलिस ने शव की शिना...