पीलीभीत, जून 23 -- पूरनपुर। शनिवार की रात पुलिस ने नहर पुलिया के पास एक युवक का संदिग्धावस्था में शव बरामद किया है। पंचनामा भरकर शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की शिनाख्त कर ली गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा छत्रपति नहर की पुलिया के पास में शनिवार की रात लगभग 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक शव पड़ा देखा गया। यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव इकरा का रहने वाला है। वह पूरनपुर क्षेत्र में काम करने के लिए आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की रात युवक का शव बरामद किया गया। मौके पर बाइक भी पड़ी थी। साथ में एक य...