लखीसराय, जून 29 -- चानन, निज संवाददाता। कुंदर-बन्नु बगीचा नहर स्थित गोपालपुर गुमटी टोला के आगे नहर पर सिंचाई विभाग द्वारा छह दशक पहले बनाया गया नहरी पुलिया की हालत ठीक नहीं है। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। थोड़ी सी चूक हादसे का कारण बन सकती है। जर्जर पुलिया से लोगों को खेत-खलिहान जाने में भी दिक्कत होती है। पुलिया के पीलर में भी दरार आ गई है। इस पुल को सिंचाई विभाग द्वारा नहर खुदाई के समय पानी आने जाने के साथ ही आम लोगों को सुगम रास्ता मिले इस ख्याल से बनाया गया था। पुल टूटने के बाद लोगों को वैकल्पिक मार्ग भी नहीं मिल पायेगा। पुल क्षतिग्रस्त रहने की सूचना कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारी को दिया गया है। बावजूद इस ओर किसी का ध्यान अब तक नहीं गया है। अगर इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो एक दिन दुर्घटना का कारण बन सकता है। इधर सिं...