गोरखपुर, जुलाई 10 -- कौड़ीराम, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के धस्की गांव में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। खेती के लिए निकला एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कौड़ीराम-गोला मार्ग स्थित नहर की पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए आधा नहर में लटक गया। गनीमत रही कि मौके पर कोई राहगीर या वाहन नहीं था, वरना हादसा गंभीर हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धर्मपुरा निवासी एक युवक अपने ट्रैक्टर से खेत जा रहा था। जैसे ही वह धस्की नहर की पुलिया के पास पहुंचा, ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे पुलिया की रेलिंग में जा घुसा। रेलिंग टूट गई और ट्रैक्टर का अगला हिस्सा नहर की ओर लटक गया। घटना में चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। घटना के बाद राहगीरों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, बाद में ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया गय...