गंगापार, जून 16 -- तहसील मेजा के खीरी थाना अंतर्गत कौहट गांव में सड़क के बीच नहर पर बनी पुलिया पिछले 10 वर्षों से टूटी पड़ी है। जिसके चलते इस सड़क पर से होकर के चार पहिया वाहनों का निकल पाना कठिन हो रहा है। चार पहिया वाहनों के आने-जाने में कठिनाई होने के चलते क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के लोगों को सामने आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। वही सड़क विभाग पुलिया बनाने की जिम्मेदारी नहर विभाग की बता रहा है तो नहर विभाग के अधिकारी पुलिया बनाने की जिम्मेदारी सड़क विभाग की होने की बात कह रहे हैं। कुछ भी हो पर इस पुलिया के निर्माण न होने से आवागमन के सभी संसाधन बस टाटा, बस, जीप बंद चल रहे हैं। कौहट निवासी डॉ भारत सिंह, कोटर गांव निवासी कमलेश तिवारी, रेंगा निवासी प्रमेश कुमार, चन्द्रोदया निवासी काशी प्रसाद ने बताया कि कौहट गांव मे आज से लगभग 70 वर्...