चंदौली, दिसम्बर 2 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। सदर और शहाबगंज ब्लॉक क्षेत्र के किसानों के लिए इस बार खेती करना किसी चुनौती से कम नहीं साबित हो रहा है। क्षेत्र में कर्मनाशा मुख्य नहर से निकली हेड लटाव के अंतर्गत आने वाली फत्तेपुर, पखनपुरा, जमोखर, परासी और जलालपुर माइनरें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। झाड़ झंखाड़ से पटी नहरों की हालत यह है कि माइनरों के टेल तक पानी पहुंच ही नहीं पा रहा। जिससे अंतिम छोर पर बसे सैकड़ों किसानों के खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल हो गया है। गेहूं के लिए खेतों के पलेवा से लेकर सिंचाई की समस्या खड़ी होने लगी है। क्षेत्र के किसान किसान रामजतन का कहना है कि हर वर्ष नहर की सफाई और मरम्मत का आश्वासन दिया जाता है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्य नहीं किया जाता। इस बार तो किसी तरह धान की रोपाई हो गई। बाद में बाढ़ बारिश न...