शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- बंडा। शारदा नहर की पटरी से चोरों ने पांच यूकेलिप्टस के पेड़ काटकर चोरी कर लिए। मामले की जानकारी होने पर जल निगम के सहायक अभियंता द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सहायक अभियंता विशाल सोनकर ने बताया कि हरदोई ब्रांच की शारदा नहर की पटरी पर गांव कुआं डांडा के पास लगे यूकेलिप्टस के कई पेड़ खड़े थे। 27 और 28 नवंबर की रात अज्ञात चोर पांच पेड़ काटकर ले गए। सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। बताया गया कि घटना की सूचना बंडा थाना प्रभारी को पहले ही दे दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंच भी गई थी, लेकिन पुलिस को देखकर चोर पेड़ छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को मौके से लकड़ी काटने वाला आरा और एक कुल्हाड़ी मिली, जिसे कब्जे में ले लिया गया। हालांकि पेड़ काटने वालों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

हिंदी हिन्दुस्त...