कानपुर, दिसम्बर 23 -- भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सिखमापुर और हलधरपुर के बीच रजबहा नहर की पटरी फटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने नहर विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर जेई और कर्मचारियों ने पहुंचकर जेसीबी से मिट्टी डालकर नहर का पानी रोकने का प्रयास किया। वहीं पर नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर नहर विभाग से जानकारी की और किसानों को आश्वासन दिया, जांच के बाद मुआवजा दिलवाया जाएगा। तहसील क्षेत्र के सिखमापुर और हलधरपुर गांव के बीच सोमवार देर रात को रजबहा नहर की पटरी फटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। सिखमापुर गांव के हिमांशु यादव के गेहूं, चना आदि 5 बीघा, सलीम के गेहूं और लाही 10 बीघा, लाल बहादुर सिंह के गेहूं और चना सहित अरहर 5 बीघा, कपूर सिंह के गेहूं और चना 4 बीघा, सुभाष के गेहूं और चना 4 बीघा सहित अन्य कि...