हरिद्वार, सितम्बर 19 -- बहादराबाद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने दंपति को हथियार दिखाकर लूट लिया। बाइक वार तीन बदमाशों ने महिला से सोने की चेन, कान की बालियां और टॉप्स छीन लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तालश शुरू कर दी है। पिरान कलियर निवासी शब्बू पुत्र अब्दुल वाहिद ने शिकायत कर बताया कि बीते 17 सितंबर को वह अपनी पत्नी गुलफशा और बच्चों के साथ बाइक से कलियर से ससुराल एहबाब नगर, ज्वालापुर जा रहे थे। जब वह रानीपुर झाल से पहले नहर पटरी पर पहुंचे, तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...