हापुड़, जुलाई 6 -- क्षेत्र के हेदरपुर निवासी नकुल त्यागी पर बीते 2 जुलाई की रात बाइक सवार तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित नकुल त्यागी का कहना है कि वह मेरठ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने दुकान चलाता है और प्रतिदिन रात में दुकान बंद करके बाइक से घर लौटता है। 3 दिन पहले रात करीब 10 बजे जब वह शहापुर चौधरी के पुल के पास नहर की पटरी पर पहुंचा, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। गोली चलते ही नकुल ने बाइक से कूदकर किसी तरह जान बचाई। जाते-जाते आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और अचानक हमला स...